...

ग्राम पंचायत अलोनिया के सचिव सतीश राजपूत की मनमानी से परेशान हैं सरपंच और ग्रामीण

सिवनी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अलोनिया में सचिव के पद पर पदस्थ सतीश राजपूत की मनमर्जी से ना केवल सरपंच विशाल साहू परेशान है बल्कि ग्रामीण भी बेहद परेशान है जिसके चलते गत दिवस ग्रामीण सरपंच के साथ जनसुनवाई में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास पहुंचे और आवेदन देते हुए मनमर्जी चलाने वाले सचिव सतीश राजपूत को हटाने की गुहार लगाई।
बताया जाता है कि ग्रामीणों को कई दिनों से अपने काम कराने के लिए पंचायत के चक्कर लगाना पड़ता है लेकिन सचिव ना तो कार्यालय में बैठते हैं और ना हीं फोन उठाते हैं और यदि कभी भी उन्होंने फोन उठा भी लिया तो काम करने में आनाकानी करते है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच से भी किया। इस मामले में सरपंच विशाल साहू का कहना है कि सचिव सतीश राजपूत की कार्य प्रणाली से पूरी पंचायत सहित ग्रामीण परेशान है। जब भी सचिव सतीश राजपूत से पंचायत कार्यालय में बैठने का आग्रह किया जाता है तो वह किसी ना किसी बहाने से टालमटोल करते है जिससे ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा। अब जबकि ग्रामीणों ने जनसुनवाई में सचिव की शिकायत किया है ऐसे में देखना यह है कि सचिव को हटाया जाता है या नहीं?